SUV कार ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, युवती की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार कार ने स्कूटी चालक युवती को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद कार चालक ने दूसरे थाने गाड़ी ले जाकर खड़ी कर दी। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसायटी की रहने वाली श्रेष्ठा सत्यपथी (21 वर्षीय) गुरुवार को किसी काम से तेलीबांधा रिंग रोड की ओर जा रही थी। इसी दौरान सर्विस रोड के पास तेज रफ्तार SUV हेक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद श्रेष्ठा स्कूटी से नीचे गिर गई। जिससे उसकी नाक और सिर पर गंभीर चोटें आई और खून बहने लगा।
घटना के बाद आस-पास उपस्थित लोगों ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया और गाड़ी को खम्हारडीह थाने में ले जाकर खड़ी कर दिया।
अधूर रह गया डॉक्टर बनने का सपना
बताया जा रहा है कि श्रेष्ठा सत्यपथी नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर की पढ़ाई करने की तैयारी में जुटी थी। हादसे के बाद माता-पिता के अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना अधूरा रह गया। कुछ दिन बाद श्रेष्ठा को एमबीबीएस काउंसिलिंग में शामिल होने वाली थी। वहीं मृतका श्रेष्ठा के पिता आभाष सतपथी स्टेट बैंक आफ इंडिया में एजीएम के पद पर पदस्थ हैं। बेटी की मौत की खबर के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
कुरूद में कार ने मजदूरों से भरी पिकअप को मारी टक्कर, 29 घायल, 3 गंभीर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने