तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुचला, दर्दनाक मौत, ट्रक का पीछा कर लोगों ने चालक को पकड़ा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बस्तर जिले के फ्रेजरपुर इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम एरंडवाल में संगीता कच्छ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी संगीता अपनी स्कूटी सीजी 17 केएफ 9089 से एरंडवाल आंगनबाड़ी गई थी। दोपहर में संगीता एरंडवाल से अपने घर आने के लिए निकली थी। इसी दौरान दोपहर करीब 3.30 बजे तोकापाल बेड़ागुड़ा पंचायत कार्यालय के सामने तेज रफ्तार 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 13 एडी 2745 ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला स्कूटी से गिर गई और ट्रक के पहिए से कुचला गई। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे एक पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया। इसके बाद ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रक ने स्कूटी सवार लड़कियों को मारी टक्कर, एक युवती का मौत, दो घायल