प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा हेतु आवेदन 11 दिसंबर तक, स्कॉलरशिप का भी प्रावधान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजीव युवा उत्थान योजना के तहत रायपुर जिले के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रेल्वे, बैंकिंग, एस.एस.सी. अन्य के लिए निःशुल्क कोचिंग दिए जाने का प्रावधान है। जिसमें 100 सीटों के लिए आवेदन मंगाया गया है। इसके लिए विद्यार्थियों को 11 दिसंबर तक आवेदन करना होगा।
इसमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित की गई है। इसके अलावा वर्गवार 33 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। इसमें विद्यार्थियों को एक हजार रूपए स्कॉलरशिप देने का भी प्रावधान है। विद्यार्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रैक्टर मकैनिक कोर्स केे लिए आवेदन प्रारंभ, इन कोर्स में भी युवाओं को दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण