भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती हेतु 27 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित, इस लिंक से करें आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भारतीय वायुसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु सैनिक के पदों पर भर्ती की जायेगी। इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन हेतु भारतीय वायुसेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ में 27 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है।

इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षाणिक योग्यता कक्षा 12वीं, इंजीनियरिंग डिप्लोमा में 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की जन्मतिथि 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के मध्य होना चाहिए। उम्मीदवार की ऊंचाई 152 से.मी. होना चाहिए। उम्मीदवार को चयन हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, अनुकूलन दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सा परीक्षण में उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

ऑनलाईन परीक्षा के लिए 550 रूपये शुल्क निर्धारित है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाईट या दूरभाष क्र. 011-25694209/25699606 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद से या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07706-241269 से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2025 को, नवीन प्रवेश पत्र ही मान्य

Related Articles

Back to top button