तारमिस्त्री परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से होगी शुरू, यहाँ से प्राप्त करें निःशुल्क आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ विद्युत अनुज्ञापन मंडल द्वारा संचालित तारमिस्त्री परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
यह परीक्षा जुलाई 2025 में रायपुर में आयोजित की जाएगी। रायपुर, बलौदाबाजार और गरियाबंद जिलों के आवेदक कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन, 246 आम बगीचा, सुंदर नगर, रायपुर से कार्यालय अवधि में निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
इस परीक्षा में उम्मीदवारों के तकनीकी ज्ञान और कौशल का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को तारमिस्त्री का लाइसेंस दिया जाएगा, जिससे वे बिजली से जुड़े विभिन्न तकनीकी कार्यों के लिए पात्र हो सकेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM