बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने किया था प्रदर्शन, 40 उपार्जन केन्द्रो में की गई बारदानों की व्यवस्था

40 केन्द्रों में पहुंचाया गया मिलर्स पुराना बारदाना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में 14 नवम्बर से जारी धान खरीदी अभियान के तहत 75 हजार 154 मिट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। जिसमें जिले के 16 हजार 143 किसान लाभान्वित हो चुके है। धान खरीदी के विरुद्ध किसानो को 172 करोड़ 85 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। जिले मे 80 प्रतिशत सीमांत कृषको लाभान्वित हुए। किसानों की सहुलियत के लिए समिति स्तर पर सभी प्रबंध किया गया है।

वहीं जिले के फिंगेश्वर ब्लाक के बेलटूकरी केंद्र में गुरूवार की सुबह किसान अपने घर से गाड़ियों में धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे तो पता चला कि बारदाने की कमी है जिससे धान खरीदी केंद्र के बाहर गाड़ियों में लंबी कतारे लग गई। किसानों ने कहा कि हम किसानों के पास बारदाना कहां से आयेगा सरकार ने एक एक दाना धान खरीदने की बात कहीं हैं तो बारदाना की व्यवस्था भी करें। जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मामला प्रशासन की संज्ञान में आते ही मौके पर राजिम नायब तहसीलदार खोमन ध्रुव खरीदी केंद्र पहुंचे। जहां किसानों से बात कर जल्द बारदाने की व्यवस्था करने की बात कहीं। प्रबंधक मनोज दिवाकर ने बताया कि राइस मिलर की हड़ताल पर होने के कारण पुराने बारदाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा जो थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं ।

40 केन्द्रों में पहुंचाया गया पुराना बारदाना

डीएमओ अमित चन्द्राकर ने बताया कि जिले मे मिलर्स द्वारा स्ट्राइक की वजह से पुराना बारदाना आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। विशेष नीति के तहत जिले मे उपलब्ध 100 प्रतिशत खाली पीडीएस बारदाना को समितियों मे पहुंचाया गया है। धान खरीदी की बढ़ती गति को देखते हुए विशेष रणनीति के तहत आज जिला स्तरीय टीम बनाकर सभी उपार्जन केन्द्रो मे मिलर्स पुराना बारदाना की व्यवस्था की गई है। जिसका परिणाम आज ही 40 उपार्जन केन्द्रो मे मिलर्स पुराना बारदाना पहुंच गया है। शुक्रवार तक शेष केन्द्रों में पहुंच जायेगा। जिले में सभी व्यवस्था सुनिश्चित से धान खरीदी निर्बाध रूप से हो रही है। जिससे किसानों को सहुलियत हो रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

यह खबर भी जरुर पढ़े

किसान की सालभर की मेहनत बर्बाद : धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर में लगी भीषण आग, ट्रैक्टर के साथ फसल जलकर खाक

Related Articles

Back to top button