गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आयुष विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुष विभाग, जिला गरियाबंद के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेक्टर गरियाबंद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. ऐश्वर्य कुमार साहू, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, शासकीय आयुर्वेद औषधालय रानीपरतेवा, डॉ. सुमन बागची, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, मैनपुर तथा रूपसिंह नेताम, फार्मासिस्ट, शासकीय आयुर्वेद औषधालय अकलवारा को सम्मान मिला।
डॉ. ऐश्वर्य कुमार साहू को शासकीय आयुर्वेद औषधालय के उन्नयन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कार्यों के सफल संचालन, औषधि वाटिका निर्माण सहित विभिन्न नवाचारों एवं जनसेवा के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। वहीं डॉ. सुमन बागची को होम्योपैथी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने तथा मैनपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्र में निरंतर सेवाएं देने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। फार्मासिस्ट रूपसिंह नेताम को अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान मिला।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी गरियाबंद डॉ. प्रवीण चंद्राकर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संगीता कौशिक, अन्य स्टाफ सदस्य, ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के सरपंच हेमलाल नेताम एवं जनपद सदस्य पंकज निर्मलकर सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित सभी कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











