युवक की मौत के बाद बजरंग दल ने शोभायात्रा कार्यक्रम किया रद्द, लिए ये निर्णय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोर शोर से की जा रही थी। लेकिन सोमवार- मंगलवार के मध्य रात्रि आकस्मिक दुर्घटना घट जाने से बजरंग दल के कार्यकर्ता युवक नितुल देवांगन की मृत्यु हो गई। इस घटना से बजरंग दल सहित नगर में शोक की लहर है।
बजरंग दल नगर संयोजक सुमित सोनी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमारे प्रिय कार्यकर्ता नितुल देवांगन हमारे बीच नही रहे। सर्व हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल ने निर्णय लिया है कि नितुल देवांगन के श्रध्दांजलि का कार्यक्रम हनुमान जन्मोत्सव के दिन दिनांक 12/04/2025 को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें नितुल की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक चालीसा पाठ का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते है इस दुःख की घड़ी में भगवान श्री राजीव लोचन जी पूरे परिवार को संबल प्रदान करे। हम परिवार को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायेंगे। बजरंग दल द्वारा इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के शोभायात्रा कार्यक्रम को रद्द करने के साथ साथ इस वर्ष भर किसी भी प्रकार का बड़ा कार्यक्रम ना करने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : झंडा लगाते समय बड़ा हादसा, एक युवक की मौत, एक घायल