ब्रेकिंग: पांडुका से फिंगेश्वर की ओर बढ़ रहा BBME 3 दंतैल हाथी, वन विभाग ने इन पाँच गांवों के लिए किया हाई अलर्ट जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में एक बार फिर एक दंतैल हाथी की धमक हो गई है। BBME 3 हाथी धमतरी से पैरी नदी पार कर गरियाबंद जिला के पांडुका रेंज में विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों को हाई अलर्ट कर सतर्क रहने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। 

वन विभाग ने ग्राम जमाहि, छुईहा, चरौदा, बहाना, काढ़ी, जोगिडिपा, फुलझर, गनियारी, सिलयारी, बाहरा, खुडसा, बलरामपुर, सरकड़ा, बोरिद, नागझर, सोरिद खुर्द, करपी, लोहझर, बनगंवा, तरजुंगा, गुण्डरदेही, बम्हनदेही, नाचनबाय, मंदबाय गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है।   

इन गांवों के लिए हाई अलर्ट जारी 

विभाग के अनुसार BBME3 हाथी अभी सांकरा रोड़ क्रास कर कक्ष 76 (पागल डेम) कि ओर बढ़ रहा है। विभाग ने ग्राम मुरमुरा, झरझरा मंदिर, फुलझर, खदराही के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। BBME 3 हाथी सम्भवतः रात्रि में फिंगेश्वर रेंज जा सकता है। विभाग ने हाथी के रूट पर आवाजाही न करने की हिदायत दी है।  

बताया जा रहा है कि ये दंतैल हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वन विभाग द्वारा घटारानी मंदिर से जमाहि मार्ग, छुरा मुख्य मार्ग जमाहि से जुनवानी तक सफ़र ना करने के साथ-साथ हाथी विचरण क्षेत्र के आसपास गांव में मुनादी कराते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने की हिदायत दी है। 

Video

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

पांडुका क्षेत्र में मिले बाघ के पैरों के निशान, इसी क्षेत्र में घूम रहे 2 दंतैल हाथी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन