भक्त गुहा निषादराज जयंती पर सडकड़ा में भव्य उत्सव, रोहित साहू ने ग्रामीणों के साथ विकास और समरसता के संकल्प को और सुदृढ़ किया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम सड़कड़ा में भक्त गुहा निषादराज जयंती का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजिम रोहित साहू उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति नंदनी कोमल ढीढी ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य, माधुरी देवनाथ ध्रुव, छुरा की जनपद सभापति पुष्पलता सिन्हा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिंगेश्वर जगदीश यदु, जनभागीदारी समिति फनीकेश्वरनाथ महाविद्यालय फिंगेश्वर अध्यक्ष राजू साहू, जनभागीदारी समिति फनीकेश्वरनाथ महाविद्यालय फिंगेश्वर के सदस्य नीरज शर्मा, तथा ग्राम सरपंच अमिता मनोज यदु मौजूद रहे।
भक्त गुहा निषादराज हमारे लिए प्रेरणा स्रोत
विधायक रोहित साहू ने कहा कि भक्त गुहा निषादराज ने सेवा, भक्ति और सामाजिक समरसता का जो संदेश दिया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के साथ-साथ समाज में भाईचारे और समरसता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को पक्के मकान मिल रहे हैं और महतारी वंदन योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को आर्थिक मजबूती मिली है, जिससे गांवों में खुशहाली का माहौल बना है।
उन्होंने कहा कि आज का अवसर ग्रामीणों के लिए विकास और समरसता के संकल्प को और सुदृढ़ करने का अवसर है और सभी को मिलकर समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाली श्रीमती नंदनी कोमल ढीढी ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को गति देने का प्रयास लगातार जारी है और ग्रामवासियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जा रही है। वही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यदु,पुष्पलता सिन्हा,राजू साहू ने भी संबोधित किया।
ग्राम पंचायत सरकड़ा की सरपंच अमिता यदु ने अभिनंदन पत्र और मांग पत्र का वाचन किया तो वही आभार व्यक्त उपसरपंच शेखर निषाद ने किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मनोज यदु, पंच गण उमा ध्रुव, रामनारायण ध्रुव, टोमिन ध्रुव , अनीता साहू, प्रमिला कोर्राम, यशोदा कमार, सीमा सिन्हा, निषाद समाज के प्रमुख समारू निषाद, अंजोर निषाद, दुलरवा निषाद, रूपकुमार निषाद, ग्राम प्रमुख प्रकाश ध्रुव, अशोक सेन, भीम तारक, किरण तारक, कौशल्या निषाद सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
कंडरा आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन हेतु 25 लाख की स्वीकृति, समाज ने विधायक रोहित साहू का जताया आभार











