राजिम ब्रेकिंग: ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा, फर्जी खाता खोल कर पैसा का करते थे ट्रांजेक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फर्जी खाता खोल कर रुपयों का लेने-देने करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी ठगी के पैसों का लेनदेन करते थे। इसके बदले खाताधारक को 5 से 6 हजार रुपए दिए जाते थे। केंद्र सरकार के समन्वय पोर्टल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। सभी आरोपी नवापारा, राजिम और आसपास के रहने वाले हैं।

दरअसल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से गरियाबंद जिले की पुलिस को जानकारी मिली कि जिले के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 7 खाताधारकों द्वारा 30.05.2024 से 17.03.2025 तक देश के अलग-अलग राज्यों में धोखाधड़ी के कई मामलों में कुल 4 करोड़ 16 लाख 96 हजार 238 रुपए का लेनदेन किया गया है। इन 7 बैंक खातों का उपयोग ऑनलाइन ठगी की रकम प्राप्त करने और अवैध धन अर्जित करने के लिए किया गया था।

बताया गया कि इन खातों में साइबर ठगी की रकम एक से अधिक बार जमा की गई है। जानकारी मिलने के बाद राजिम पुलिस ने खाताधारकों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(क), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। राजिम पुलिस ने इन खाताधारकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ में आरोपियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से साइबर ठगी की रकम अपने खातों में प्राप्त करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि इसके बदले में उन्हें 5 से 6 हजार रुपए दिए जाते थे।

10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजिम पुलिस ने बताया कि म्यूल बैंक खाताधारक सहित प्रमोटर/ब्रोकर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। म्यूल अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह मनी लॉन्ड्रिंग के लिए उपयोग किया जाने वाला खाता है। साइबर ठगी के जरिए ठगी कर कमाए गए पैसों को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किया जाता है। जिसके लिए बैंक खाते किराए पर लिए जाते हैं।

अपने बैंक खाते को दूसरों के साथ साझा न करें

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध धन कमाने के लालच में अपने बैंक खाते को किसी दूसरे को किराए पर देना या बेचना अपराध है। ऐसे कृत्यों से बचें और खुद के साथ दूसरों को भी संदेश दें।

मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनमें

  • राधा साहनी पिता तुलसीराम साहनी (43 वर्ष) देवारपारा राजिम।
  • युवराज आदिल पिता स्व. धनीराम (30 वर्ष) शास्त्री चौक, बकली थाना राजिम।
  • बांकेबिहारी निषाद पिता गोपालराम निषाद (24 वर्ष) वार्ड नं. 19 नवापारा थाना नवापारा।
  • कुंजबिहारी निषाद पिता गोपालराम निषाद (30 वर्ष) वार्ड नं. 19 नवापारा थाना नवापारा।
  • रवि सोनकर पिता संतुराम सोनकर (33 वर्ष) बगदेहीपारा नवापारा थाना नवापारा।
  • पवन कुमार मिरी पिता मोहन (28 वर्ष) वार्ड नं 9 सतनामीपारा बकली थाना राजिम।
  • मोहनीश कुमार ताण्डिया पिता नरेश कुमार टाण्डिया (29 वर्ष) कोतवालपारा नवागांव (खिसोरा) थाना मगरलोड।
  • योगेन्द्र कुमार बंजारे पिता राम कुमार बंजारे (29 वर्ष) वार्ड नं. 09 पटेलपारा (खिसोरा) थाना मगरलोड।
  • हरीश साहू पिता प्रदीप कुमार साहू (31 वर्ष) वार्ड नं 4 भाठापारा छांटा थाना नवापारा।
  • रवि कुमार टिलवानी पिता स्व. लीलाराम टिलवानी (49 वर्ष) वार्ड नं. महादेव घाट रायपुरा, रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

48.91 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर कराते थे निवेश

Related Articles

Back to top button