श्री श्याम मंदिर में चोरी का बड़ा खुलासाः पति-पत्नी, साली समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, जेवरात और नकदी समेत 27 लाख का सामान बरामद, पढ़ें पूरी खबर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायगढ़ के प्रतिष्ठित श्री श्याम मंदिर से धार्मिक आभूषण और नकदी की हुई सनसनीखेज चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में सीमावर्ती ओड़िशा राज्य और पडोसी जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के छह आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ करीब 27 लाख रुपये मूल्य की चोरी गई संपत्ति की बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में चलते 9 दिन के ऑपरेशन ने साबित कर दिया कि धार्मिक आस्था पर चोट करने वाले अपराधियों को छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी।

बता दें कि बीते 13-14 जुलाई की रात अज्ञात आरोपी ने मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुण्डल, चार नग छत्तर, गलपटिया समेत करीब 25 लाख रुपये के धार्मिक आभूषण और दानपेटी से दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी, शहर के अन्य थाना स्टाफ, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी सक्रिय हो गया। पुलिस महानिरीक्षक के डॉ. संजीव शुक्ला भी घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई। मामले को गंभीरता को देखते हुए एसपी ने पांच थाना प्रभारियों की विशेष टीम गठित की गई, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज की निगरानी, पुराने अपराधियों से पूछताछ, डिजिटल साक्ष्य का विश्लेषण और राज्य व बाहरी जिलों में ऐसी चोरी के मामलों की तफ्तीश में लगाया गया। पुलिस ने श्याम मंदिर और आसपास के चौराहों, बाजार, रेलवे स्टेशन सहित शहर के तमाम हिस्सों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सवा लाख मोबाइल नंबर की जांच शुरू की।

घटना से पूर्व संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक संदिग्ध युवक की पहचान कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। जिला पुलिस तथा श्याम मंडल ने आरोपी की सूचना देने ईनामी उद्घोषणा जारी किया गया। पुलिस को यहीं से एक लीड सूचना मिली जिससे संदेही की पहचान सारथी यादव, निवासी ठेंगागुड़ी थाना सरिया के रूप में हुआ। जब पुलिस टीम संदेही के घर तक पहुंची तो वह फरार मिला, लेकिन उसके परिजनों से पूछताछ पर यह पुष्टि हो गई कि वह घटना में शामिल है और वह मोबाइल का उपयोग नहीं करता।

रेकी कर वारदात को अंजाम दिया

पुलिस टीमों ने संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी और आखिरकार ओडिशा बार्डर के पास एक गांव में सारथी यादव को धर दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह 13 जुलाई को सरिया से बस में रायगढ़ पहुंचा और सुबह से ही श्याम मंदिर की रेकी में लग गया। शाम को सब्जी मार्केट से प्लास्टिक पन्नी और लोहे का रॉड उठाया, फिर रात में बारिश के दौरान जब इलाका सुनसान हो गया, तो मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर के भीतर दाखिल हुआ और गर्भगृह से सोने का मुकुट, गलपटिया, कुण्डल और छत्तर चुराकर दान पेटी से नकदी रकम निकाल लिया।

रेल पटरी के रास्ते 20 किमी पैदल चला आरोपी

आरोपी ने चोरी का सारा सामान बोरी में भरकर पैदल रेल पटरी के रास्ते कोतरलिया – महापल्ली होते हुए दियाडेरा पहुंचा और वहां से अपनी पत्नी नवादाई को फोन कर गांव के मानस भोय को मोटरसायकल लेकर बुलाया। गांव लौटने के बाद उसने अपनी पत्नी नवादाई, मानस भोय और उसके भाई उपेन्द्र भोय और गांव आए बरगढ़ ओड़िशा के परिचित विजय उर्फ बिज्जु प्रधान, दिव्य प्रधान को पूरी घटना की जानकारी दी और माल को छिपाने तथा बेचने की योजना साझा की।

27 लाख के सामान बरामद

रायगढ़ पुलिस ने सभी आरोपियों के मेमोरेंडम कथनों के आधार पर चोरी गए सारे जेवरात, नकदी, घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, एक मोटरसाइकिल और वारदात के समय पहना गया संतरा रंग का टी-शर्ट बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपये है। प्रकरण में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, संगठित अपराध की धारा 238, 299, 111, 3(5) बीएनएस बढ़ाई गई।

पति, पत्नी और साली समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों सारथी यादव पिता गोलबदन यादव (33 वर्ष), नवादाई पति सारथी उर्फ वोट यादव (28 वर्ष), मानस भोई पिता सुशील भोई (23 वर्ष), उपेन्द्र भोई पिता सुशील भोई (30 वर्ष), सभी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना अंतर्गत ग्राम ठेंगागुढ़ी निवासी, दिव्य किशोर प्रधान पिता स्वर्गीय भोला नाथ प्रधान (34 वर्ष), बरगढ़ ओडिशा के ग्राम धुनीपाली निवासी और विजय उर्फ विज्जू प्रधान पिता झसकेतन प्रधान (34 वर्ष), बरगढ़ अंतर्गत बड़माल गांव निवासी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने का हार, मुकुट, कुण्डल, 4 नग छत्तर, नकदी 10 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त रॉड, बजाज प्लेटिना बाइक, टीशर्ट को बरामद किया है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चोरी की घटना को सुलझाने में मदद करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

ट्रिपल मर्डर का खुलासा : दोस्त को पांच डिसमिल जमीन का लालच देकर कराई पत्नी और दो बच्चों की हत्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button