गरियाबंद ब्रेकिंग: पुलिस और नक्सली के बीच बड़ी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद:- गरियाबंद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली की मौत हुई है। साथ ही घटना स्थल पर पुलिस ने दो रायफल एवं भारी मात्रा में नक्सली समाग्री बरामद किया है। पूरा मामला बोरई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ई-30 गरियाबंद जिला बल एवं डीआरजी आस टीम जिला बल धमतरी के साथ संयुक्त पार्टी सचिंग गस्त पर निकली थी। इस बीच धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के साथ नक्सलियों की घंटों मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली को मार गिराने में टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं टीम ने मौके से नक्सलियों का हथियार और दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गरियाबंद और धमतरी पुलिस को सूचना मिली थी की बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में दर्जन भर से ज्यादा नक्सलियों की मौजूदगी है।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से करीब 200 से 250 राउंड गोली चली जिसमें एक हार्ड कोर नक्सली ढेर हो गया। बहरहाल अभी मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं मौके पर रायपुर रेंज के आईजी भी पहुँचने की जानकारी मिल रही है।