बड़ा नक्सल आपरेशन : मुठभेड़ में 3 महिला समेत 13 नक्सली ढेर, AK47, इंसास जैसे आटोमैटिक हथियार भी बरामद, वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह से चले मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है। नक्सलियों के कोर इलाके कोरचोली के जंगल में DRG, CRPF, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और CAF के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन कर इसे अंजाम दिया है। मंगलवार देर शाम तक 10 और बुधवार को सुबह सर्चिंग के बाद 3 और नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। सर्चिंग के दौरान आटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
बता दे कि पुलिस को सूचना मिली कि कोरचोली और लेंड्रा के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस पर बीजापुर से DRG, CRPF, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और CAF के जवानों को सोमवार रात संयुक्त ऑपरेशन पर रवाना किया गया था। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंचे तो मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
आटोमैटिक हथियार भी बरामद
मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू मुठभेड़ लगभग 8 घंटे चली। इसके बाद फायरिंग रुकी तो जवानों ने सर्चिंग शुरू की।मंगलवार सुबह जवानों ने 4 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए थे। दोपहर तक 4 और नक्सलियों के शव मिले हैं। शाम लगभग 6 बजे 2 शव और बरामद किए गए।आज सुबह 3 और शव मिलने के बाद शवों की संख्या 13 हो गई जिसमें 3 महिला नक्सली भी शामिल है। जवानों ने सर्चिंग के दौरान मौके पर से एक AK47, इसांस लाइट मशीन गन, बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य नक्सली सामान भी बरामद किया है।
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर के थाना गंगालूर अंतर्गत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG, CRPF और कोबरा के जवानों की टीम रवाना की गई थी। कई बार मुठभेड़ हुई, अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं जिसमें तीन महिला नक्सली भी शामिल है। इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं । मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है ।
वीडियो :
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े