गरियाबंद जिले में फिल्मी स्टाइल में डकैती: परिवार को बंधक बनाकर 8 लाख कैश और 10 लाख के जेवर चोरी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद जिले के छुरा इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां सात नकाबपोश बदमाशों चोरों ने चाकू की नोंक पर परिवार को बंधक बनाया फिर घर से करीब 8 लाख कैश और 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने परिवार के मोबाइल फोन भी छीन लिए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र ग्राम चरोदा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चरौदा निवासी सूर्यकांत मित्तल किराना व्यवसायी हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात नकाबपोश चोर घर के पीछे से चैनल गेट तोड़कर वहां पहुंचे। बदमाशों ने सबसे पहले परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया और दूसरे कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान चोरों ने धमकी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया या पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। चोरों ने घर में मौजूद नाबालिग लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी और अभद्र व्यवहार किया।
मोबाइल छीनकर हुए फरार
बताया गया कि चोर हथियारों के साथ बहुत ही सटीक योजना बनाकर आए थे। उन्होंने सभी मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद घर की अलमारी में रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। परिवार किसी तरह बंधक से मुक्त हुआ और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आला अधिकारी, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
पुलिस टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। आशंका है कि चोरों ने घटना से पहले रेकी की होगी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव जैसे शांत इलाके में ऐसी घटनाएं होने से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने रात्रि गश्त, चेकिंग और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
गिरोह पर शक, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट, अपहरण, धमकी और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह चोरों के किसी पेशेवर गिरोह का काम है, जो काफी समय से इलाके में वारदात की फिराक में था। मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
दिनदहाड़े एक लाख रूपये की लूट, गरियाबंद पुलिस की सक्रियता से आरोपी एक घण्टे के अंदर गिरफ्तार