नये मंत्रियों को मिलेगी चमचमाती गाड़ियां, कैबिनेट गठन से पहले सामने आया बड़ा अपडेट
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार भाजपा 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ मंत्री मंडल की शपथ ली जा सकती है। हालांकि वर्तमान में सीएम चेहरो को लेकर बाजार गर्म है। रविवार को मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा संभवतः हो सकती है ।
गुरूवार को भाजपा ने तीन राज्यों जिसमें छत्तीसढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों के विधायकों से बात करके सीएम के नाम का ऐलान करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है। मध्यप्रदेश के लिए मनोहर लाल खट्टर और छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा को पर्यवेक्षक बनाया है।
इधर मंत्री मंडल के लिए भी वरिष्ठ विधायकों की लंबी लिस्ट है, जबकि प्रदेश में कुल 12 मंत्री बनाए जाने हैं। मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग से 3, बिलासपुर संभाग से 3-4, रायपुर संभाग से 2-3, बस्तर संभाग से 3 और दुर्ग संभाग से 2 मंत्री लिए जा सकते हैं। इन मंत्रियों के लिए चमचमाते वाहन भी तैयार कर दिये गए है।
सरकार नए वाहन खरीदने के मूड में नहीं
जानकारी के मुताबिक़ नई सरकार में मंत्रियों को नई गाड़ियों के बजाये पुरानी गाड़ियों की ही सवारी करनी पड़ेगी। नई सरकार फिलहाल नए वाहन खरीदने के मूड में नहीं है। इस तरह मंत्रियों को वही गाड़ियां अलॉट होंगी जिसे आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही कांग्रेस के मिनिस्टर्स ने वापिस किया था। फ़िलहाल सभी सरकारी वाहन स्टेट गैरेज में सर्विसिंग के बाद तैयार खड़ी है। सिर्फ उनका अलॉटमेंट ही बाकि है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX