अभनपुर ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, नहीं हुई पहचान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से बड़ी खबर आ रही है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर क्षेत्र के ग्राम चंडी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम और एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम रवेली निवासी राजू पिता गोपाल निषाद (56 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि अज्ञात वाहन की पहचान हो सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t