नवापारा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
नगर में भाजपा की सरकार बनाने कार्यकर्त्ताओ से कड़ी मेहनत की अपील
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब हलचल तेज हो चुकी है। पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनावी कार्य में कड़ी मेहनत कर अपनी सरकार बनाने प्रेरित कर रही है तो निर्दलीय उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ सीधे मतदाताओं से संपर्क साध रही है। नगर में अब चुनावी माहौल नजर आने लगा है।
रविवार को स्थानीय भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल क़े तत्वाधान में नेहरू गार्डन क़े पास स्थित सामुदायिक भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया। उक्त सम्मेलन में पूरे नगर भर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए एवं सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर के नगर के 1 से लेकर 21 वार्डों में भाजपा क़े पार्षद प्रत्याशीयों को बहुमत दिलाने सहित नगरपालिका अध्यक्ष में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम कुमारी साहू को प्रचण्ड बहुमत से जीताने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू, रायपुर जिला ग्रामीण के चुनाव प्रभारी विकास मरकाम , भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, नवापारा नगर पालिका चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्त्ताओ से कड़ी मेहनत की अपील
क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहाकि भाजपा क़े इस एक वर्ष क़े कार्यकाल में जो विकास कार्य नवापारा में हुए हैं वह जनता क़े सामने हैं, उन्होंने कन्या महाविद्यालय क़े भवन निर्माण क़े लिए राशि, नगर क़े अलग अलग वार्डो क़े विकास कार्यों क़े लिए जारी बीटी रोड सहित अन्य का जिक्र करते हुए कहाकि हमारा विजन नवापारा क़े विकास क़े लिए बहुत ही अलग हैं, उन्होंने हर कार्यकर्त्ता को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने और सरकार की उपलब्धि से अवगत कराने और भाजपा को जीताने की अपील करने की बात कही।
नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहाकि केंद्र में मोदी की गारंटी हैं, राज्य में विष्णु का सुशासन हैं। सांसद – विधायक भाजपा से हैं तो अब हम सभी की और ज्यादा जिम्मेदारी बनती हैं कि नगर में और वार्ड में भी भाजपा की ही सरकार बने। उन्होंने सभी को पार्टी क़े लिए निष्ठां पूर्वक काम करते हुए सभी को विजयी बनाने अपील की।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6