भामाशाह साहू सद्भाव समिति की पहल, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गोबरा नवापारा की स्वयंसेवी संस्था भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक एकजुटता, सहयोग और सेवा भावना का सशक्त उदाहरण बना।

गोबरा नवापारा नगर के वार्ड क्रमांक 2, खोली पारा में भामाशाह साहू सद्भाव समिति के बैनर तले जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद राम रतन निषाद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगर साहू समाज के पूर्व अंकेक्षक भागी राम साहू, गोबरा नवापारा थाना से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार कश्यप, समिति के संरक्षक घनश्याम साहू, उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू एवं मानिक राम साहू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ साहू समाज की आराध्य माता राजिम माता कर्मा एवं दानवीर भामाशाह के तैलचित्र पर अतिथियों द्वारा चंदन वंदन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू ने समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी। नगर साहू समाज के पूर्व अंकेक्षक भागी राम साहू ने कहा कि समिति द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और सहयोग की भावना को अपनाकर ही समाज प्रगति कर सकता है।

देश के लिए प्रेरणादायक

सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार कश्यप ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के द्वारा इस तरह के रचनात्मक और सहयोगात्मक कार्य अत्यंत प्रशंसनीय हैं, जो सामाजिक सौहार्द को मजबूत करते हैं। मुख्य अतिथि पार्षद राम रतन निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य न केवल समाज बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक हैं। इन्हीं कार्यों से प्रभावित होकर गोबरा नवापारा नगर पालिका ने समिति को ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था।

अध्यक्षीय उद्बोधन में मोहनलाल मानिकपन ने कहा कि समिति ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांत को लेकर निरंतर जनसेवा के कार्य कर रही है और प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू, सचिव डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी, सहसचिव डेरहू राम साहू सहित खियाराम साहू, लालाराम साहू, रविशंकर साहू, हेमलाल साहू, पूर्णेन्द्र साहू, वीरेंद्र साहू, बहुराम साहू, मनोज साहू, उपेंद्र साहू एवं भरोसी राम साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी ने किया, वहीं डेरहू राम साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

ठंड में बढ़े हार्ट अटैक : 10 दिन में 83 हार्ट अटैक के मामले, डॉक्टरों ने की अपील असामान्य लक्षण को न करें नजरअंदाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button