कुरुद के मीरा दातार में चाकूबाजी, युवती के चक्कर में दो लड़कों के बीच खूनी संघर्ष, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-युवती के चक्कर में दो युवकों के बीच विवाद हो गया। यह बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से जांघ और गले पर हमला कर दिया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर रेफर किया गया है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कुरूद के मीरा दातार में उर्स (मेला ) चल रहा था। वहां पर कव्वाली का भी आयोजन था। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसमें स्थानीय निवासी टिकेंद्र साहू (18) और रायपुर के मीरादतार निवासी सैय्यद फरजान खान (30) भी शामिल थे। कव्वाली कार्यक्रम के बाद सभी श्रद्धालु लौट रहे थे। तभी टिकेंद्र साहू एक युवती के पास पहुंचा और उससे बातचीत करने लगा। उसने अपना मोबाइल नंबर युवती को दिया।
टिकेंद्र ने फरजान पर चाकू से किया हमला
इसी बीच फरजान खान भी पहुंच गया। उसने भी युवती से बातचीत शुरू की और अपना मोबाइल नंबर युवती को दिया। यह देखकर टिकेंद्र भड़क गया और उसका फरजान के साथ विवाद होने लगा। बताया जा रहा है कि टिकेंद्र साहू ने सैय्यद फरजान खान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद टिकेन्द्र फरार हो गया। वहीं सैय्यद फरजान खान को इलाज हेतु कुरूद के अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी टिकेन्द्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के ठिकानों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा : अज्ञात लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती