लाल आतंक पर बड़ा अटैक : गरियाबंद जिले के इतिहास में पुलिस को मिली सबसे बड़ी सफलता, 6 महिला समेत 14 नक्सलियों के शव बरामद, 36 घंटे तक लगातार जारी रहा मुठभेड़
इंसास, एस.एल.आर.सहित भारी मात्रा में आटोमैटिक व अन्य हथियार बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद पुलिस को जिले के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में 19 जनवरी से जारी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घटनास्थल से अभी तक 14 नक्सलियों के शव के साथ 14 आटोमैटीक सहित अन्य हथियार बरामद हुए है। जिसमें 6 महिला नक्सलियों के शव भी शामिल है। कुल्हाडीघाट, भालूडीग्गी पहाडी के मध्य जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मंगलवार रात तक भी जारी रहा।
मिली जानकारी के अनुसार जिला गरियाबंद के थाना मैनपुर कुल्हाडीघाट भालूडीग्गी पहाड़ी के आस-पास क्षेत्र में ओडिसा स्टेट कमेटी के धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के अंतर्गत एस.डी.के एरिया कमेटी एवं इंदागांव एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर पर ई-30 गरियाबंद (जिला बल गरियाबंद) कोबरा-207, सीआरपीएफ-65 एवं 211 बटालियन व एसओजी जिला नुआपाडा (ओडिसा) की संयुक्त टीम सूचना स्थल की ओर नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे।
जवानों ने की जवाबी फायरिंग
इस दौरान 19.01.2025 के लगभग 10 बजे कुल्हाडीघाट भालूडीग्गी पहाड़ी (ओडिसा सीमा से 10 कि.मी. अंदर) घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। हमले को देखते ही जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग करना शुरू कर दिया।
6 महिला व 8 पुरूष नक्सलियों के शव बरामद
सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही और बढ़ते दबाव से नक्सली अपने आपको घिरता हुआ देखकर जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल व आस-पास की एरिया में सर्चिंग करने पर सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर एवं उसके प्रोटेक्शन टीम, धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के एस.डी.के एरिया कमेटी एवं इंदागांव एरिया कमेटी के माओवादी के साथ 6 महिला व 8 पुरूष कुल 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
साथ ही मौके से इंसास, कारतूस, एसएलआर के साथ 14 ऑटोमेटिक व अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है । जवान मारे गए सभी नक्सलियों के शवों व बरामद सामाग्रियों को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां मारे गए नक्सलियों की पहचान एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात तक भी सर्चिंग जारी है और इलाके में फोर्स को तैनात किया गया है।
ड्रोन कैमरों की ली गई मदद
पुलिस महानिरीक्षक ( I.G ) रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने बताया कि यह ग्रुप इसी क्षेत्र में रहता था कई इनपुट मिले थे लेकिन पहले आशातित सफलता नहीं मिली थी लेकिन इस बार अच्छी सफलता मिली है। ये चुनावों को प्रभावित करने की योजना बनाते रहते थे। मुठभेड़ के दौरान ड्रोन कैमरों की भी मदद ली गई साथ ही हाइटेक और टेक्निकल मदद ली गई।
मुठभेड़ के दौरान दिनांक 20.01.2025 को कोबरा 207 बटा. का आरक्षक नीरज कुमार वर्मा घायल हुआ था। जिसे बेहतर उपचार हेतु रायपुर अस्पताल भेजा गया था। इसी प्रकार दिनांक 22.01.2025 को मुठभेड़ में एसओजी नुआपाडा के आरक्षक धमेन्द्र भोई घायल हुआ है। जिसे भी उपचार हेतु रायपुर अस्पताल भेजा गया है। वर्तमान में दोनो जवानों की स्थिति सामान्य है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए ऑपरेशन में शामिल बहादुर जवानों के शौर्य और साहस की सराहना की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद बिग ब्रेकिंग : जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली हुए ढेर, एक जवान घायल