BREAKING NEWS : चुनाव के पहले पेट्रोल और डीजल के दामों मे गिरावट, नई कीमतें शुक्रवार से लागू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों मे कटौती की है । नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने 21 मई 2022 में दामों मे कटौती की थी।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया X पर जानकारी देते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने भी सूचित किया है कि उन्होंने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है। नई कीमतें 15 मार्च 2024, सुबह 06:00 बजे से प्रभावी होंगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने से नागरिकों को लाभ होगा ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA

यह खबर भी जरूर पढ़े

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख और 16 फरवरी से आचार संहिता, जानिए क्या है इस वायरल चुनावी तारीखों की हकीकत

Related Articles

Back to top button