गरियाबंद ब्रेकिंग: जतमई-घटारानी पहुंची श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरते-गिरते बची
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद के जतमई-घटारानी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पर्यटकों से भरी एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिरते-गिरते बची। बस में पड़ोसी जिले रायपुर के 50 से ज्यादा पर्यटक सवार थे। जानकारी के मुताबिक देर शाम 8 बजे बस जतमई से वापस रायपुर लौट रही थी, इसी दौरान मड़ेली मार्ग में पिपरछेड़ी घाट के पास यू सेफ मोड़ पर बस स्लीप हो गई और अनियंत्रित होकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए पैरावाल दीवार से टकरा गई। दीवार को तोड़ते हुए खाई की ओर झुक गई। सामने के दोनों चक्के बाहर निकल गए।
100 फिट गहरी खाई थी, बस आधी से ज्यादा खाई की तरफ झुक गई थी परंतु किस्मत अच्छी रही कि बस दीवाल से टकराने के बाद उसी में फंस गई। जिसे बाद में जेसीबी के सहारे बाहर निकाला गया। इधर, बस के खाई में फंसने से अफरा तफरी मच गई। बस में सवार लोग सहम गए, चीख पुकार निकलने लगी। घटना को देख राहगीर मदद के लिए आए। सावधानी से सभी को एक-एक बस के दरवाजे से बाहर निकाला गया। राहत की बात रही की किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया की घटना के बाद सभी सुरक्षित है, किसी को चोट नहीं आई है। बस के निकलने के बाद देर रात ही पर्यटकों को रायपुर रवाना कर दिया गया।
घटारानी घाट पर ट्रैक्टर पलटी: एक युवती की मौत, देखिये वीडियो