बस-ट्रक की भीषण टक्कर, बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, अलग-अलग हादसों में 1 की मौत, 20 से अधिक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में सड़क हादसों की श्रृंखला देखने को मिली। तीन अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। घटना रायगढ़ जिले के कोतवाली और तमनार थाना क्षेत्र का है।
बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 12 यात्री घायल
पहला हादसा रविवार दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के चिराईपानी के पास हुआ, जहां रायगढ़ से कापू जा रही पूर्णागिरी बस की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर को गंभीर चोट आई है, जबकि 12 यात्री घायल हो गए।
यात्रियों में सत्यम चौहान, प्रहलाद कुमार, मुनेश्वर नाग, हर्षिता नाग, मयैरा नाग, टिंगो मिंज, अमित चतुर्वेदी, सरस्वती चतुर्वेदी, सोमा यादव, मूलचंद यादव और अनुपम मिश्रा को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर को भर्ती किया गया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
तमनार में यात्री बस पलटी, आधा दर्जन यात्री जख्मी
दूसरा हादसा तमनार थाना क्षेत्र में हुआ, जहां तोलमा से रायगढ़ जा रही सितारा यात्री बस मिलुपारा और कोडकेल के बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फिसलकर खेत में जा गिरी। दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए। तमनार पुलिस और निजी उद्योगों के वाहनों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बस चालक मौके से फरार हो गया है।
बोलेरो पलटने से युवक की मौत
तीसरे हादसे में शुक्रवार शाम जिंदल पावर प्लांट गेट के सामने तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। घटना में बोलेरो सवार शिव सिंह, निवासी रिस्दा (मस्तूरी), की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











