मंच से गिरे कैबिनेट मंत्री देवांगन, लड्डुओं से तौला जा रहा था तभी हुआ हादसा, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट में एक दिन पहले ही मंत्री बने लखनलाल देवांगन शनिवार को मंच टूटने से गिर पड़े। बताया जा रहा है कि कोरबा में उन्हें लड्डुओं से तौला जा रहा था। इस दौरान लखनलाल माइक थामे नारे लगा रहे थे। तभी मंच टूट गया और देवांगन सहित कई नेता गिर पड़े।
मंत्री जी के भाषण के दौरान टूटा मंच
शनिवार को कोरबा के टीपी नगर चौक में मंत्री बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम रखा था। जिसमें मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के लिए बनाया गया मंच काफी छोटा था। बावजूद इसके मंत्री जी के साथ मंच पर पूर्व मेयर जोगेश लांबा, लखन के चुनाव संचालक रहे अशोक चावलानी सहित बड़ी तादाद में समर्थक मौजूद थे। मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ने की वजह से लकड़ी का मंच टूट गया। हालांकि मंच की ऊंचाई काफी कम थी, जिसकी वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई।
पाली से लेकर कोरबा तक जोरदार स्वागत
मंत्री बनाए जाने के बाद लखन लाल देवांगन के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह दिखा। कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन मंत्री पद का शपथ लेने के बाद शनिवार को पहली बार कोरबा आये। बिलासपुर से लेकर कोरबा के पाली तक उनका जोरदार स्वागत हुआ। कई स्थानों पर उन्हें फूल मालाएं पहनाये गया और लड्डू से तौला गया। टीपी नगर में जिले के तमाम पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता देर रात इकट्ठे हुए थे। हालांकि उनका टीपी नगर पहुंचने का समय शाम 4 बजे था, लेकिन स्वागत सत्कार कार्यक्रमों के चलते वे रात में टीपी नगर पहुंचे थे।
Video :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
साय कैबिनेट तैयार: 9 विधायकों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, जानिए विभागों को लेकर बड़ा अपडेट