राजिम में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौत, हादसे के बाद आपस में टकराई दो बाइक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम में सोमवार रात करीब 8.15 बजे को कार और बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है। घटना के बाद दो बाइक भी आपस में टकरा गए, हालांकि दोनों बाइक सवार सुरक्षित हैं। घटना राजिम थाना क्षेत्र की है।

बाइक चालक युवक की मौत

जानकारी के अनुसार राजिम के महानदी पुल ने सोमवार को अर्टिगा कार CG 04 MV 9391 और होण्डा बाइक CG 04 LF4937 के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में बाइक चालक पोखरा निवासी दुर्गेश साहू पिता प्रकाश साहू (23 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि अर्टिगा कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुल जाम हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस और गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची।

मंगलवार सुबह किया जाएगा पोस्टमार्टम

बताया जा रहा है कि दुर्गेश नवापारा से अपने घर पोखरा जा रहा था। वहीं राजिम से नवापारा की ओर अर्टिगा कार आ रही थी। तभी बीच पुल में यह हादसा हो गया। पुलिस ने दुर्गेश को राजिम CHC भिजवाया। जिसके बाद यातायात बहाल किया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया। आज मंगलवार सुबह पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हादसे के बाद आपस में टकराए दो बाइक

पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी चालक कौशल कुमार नेताम (19 वर्ष) को भी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक का 15 दिन पहले ही ड्रायविंग लायसेंस बना है। चालक काफी तेज रफ्तार से कार चला रहा था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हादसे से 100 मीटर आगे जाकर कार रूकी। हादसे के बाद पुल में लंबा जाम लग गया। इस दौरान घटनास्थल के पास ही दो बाइक आपस में टकरा गए। दोनों बाइक चालकों की नजर घटना की ओर थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया। चालकों को चोटें नहीं आई लेकिन उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई ।

Video

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

ब्रेकिंग: हाइवा की चपेट में आये बाइक सवार युवक की मौत, दो दिन में दो मौतें, नगरवासीयों में आक्रोश, क्या कहते है जिम्मेदार

Related Articles

Back to top button