भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस सड़क हादसे में एसबीआई बैंक मैनेजर के माता-पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बैंक मैनेजर, उनकी पत्नी और 6 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र की है।
एसबीआई बैंक मैनेजर चंदन अभिषेक अपने परिवार के साथ बोकारो (झारखंड) से रायपुर आ रहे थे। कार में उनके पिता अवध किशोर पांडे (69 साल), मां चित्रलेखा पांडे (65 साल), पत्नी खुशबू कुमारी, 6 साल का बेटा ध्रुव अभिषेक और ड्राइवर ईश्वर ध्रुव (34 साल) सवार थे। बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे जब वे कोढ़ार बांध के पास पहुंचे तो कार चला रहे ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी हाईवा से तेज रफ्तार में टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस हादसे में बैंक मैनेजर के पिता अवध किशोर पांडेय, मां चित्रलेखा पांडेय और ड्राइवर ईश्वर ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार बैंक मैनेजर चंदन अभिषेक, उनकी पत्नी खुशबू कुमारी और बेटा ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही महासमुंद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुमगांव उपस्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकराई, तीन युवकों की दर्दनाक मौत











