जतमई में चेन स्नेचिंगः भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने महिला को बनाया निशाना, संदिग्ध महिला सीसीटीवी फुटेज में कैद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल जतमई मंदिर में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। घटना छुरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को छुट्टी होने के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु जतमई और घटारानी मंदिर में दर्शन करने और झरने का आनंद लेने आए थे। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने महिला के गले से सोने की चेन चोरी ली। पीड़ित महिला के अनुसार, जब वह मंदिर में दर्शन करने के बाद झरने की ओर जा रही थी, तभी अचानक किसी ने उसके गले से चेन छीन ली। भीड़ होने के कारण तुरंत कुछ समझ नहीं आया, बाद में गले से चेन गायब मिला। महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
संदिग्ध महिला सीसीटीवी फुटेज में कैद
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाच के दौरान एक संदिग्ध महिला नजर आई है, जो घटना के समय पास में ही खड़ी दिख रही है। पुलिस ने उक्त फुटेज के आधार पर जाच शुरू कर दी है। बता दें कि घटनास्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन भीड़ के अनुपात में पुलिस बल की संख्या बहुत कम थी। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मांग की है कि जतमई जैसे अधिक भीड़-भाड़ वाले पर्यटन स्थल पर स्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाए। साथ ही, मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
घटना के बाद, कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो इन स्थलों की छवि और पर्यटन संभावनाओं को भारी नुकसान हो सकता है। बहरहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात चोरों की पहचान कर रही है। साथ ही, उनकी तलाश भी शुरू कर दी है।
ViDeO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM