छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय न्याय, निष्ठा और सेवा का यह दीप आने वाली पीढ़ियों तक प्रज्वलित रखे – मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय स्थापना दिवस उत्साह एवं गरिमापूर्वक मनाया गया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ राज्य गठन के साथ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 01 नवंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन उच्च न्यायालय के यूनिटी सभागार में उत्साह एवं गरिमापूर्वक किया गया। न्यायाधीश रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश के आगमन पश्चात राष्ट्रगान व छत्तीसगढ़ राज्यगीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
समारोह में न्यायाधीश संजय के. अग्रवाल, न्यायाधीश संजय अग्रवाल, न्यायाधीश पार्थ प्रतीम साहू, न्यायाधीश रजनी दुबे, न्यायाधीश नरेश कुमार चंन्द्रवंशी, न्यायाधीश दीपक कुमार तिवारी, न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत, न्यायाधीश राकेश मोहन पाण्डेय, न्यायाधीश राधाकिशन अग्रवाल, न्यायाधीश संजय कुमार जायसवाल, न्यायाधीश रविन्द्र कुमार अग्रवाल, न्यायाधीश अरविन्द कुमार वर्मा, न्यायाधीश विभू दत्त गुरु एवं न्यायाधीश अमितेन्द्र किशोर प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों की यात्रा का उत्सव मना रहा है। यह यात्रा 01 नवम्बर 2000 को राज्य के गठन एवं उच्च न्यायालय की स्थापना के साथ प्रारंभ हुई थी। यह दिवस केवल समय का प्रतीक नहीं, बल्कि उन सामूहिक विचारों, समर्पण और निष्ठा का सम्मान है, जिन्होंने वर्ष 2000 से इस संस्था का मार्गदर्शन किया है।
विश्वसनीयता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने विगत 25 वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। न्यायिक प्रक्रिया और अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ न्याय को अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने हेतु तकनीकी नवाचारों को अपनाया गया है। न्यायालय की उपलब्धियाँ केवल आँकड़ों से नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और आस्था से मापी जाती हैं। इस संस्था की वास्तविक शक्ति इसके न्यायाधीशों, अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं में निहित है, जिन्होंने अपने समर्पण, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से इस न्यायालय की प्रतिष्ठा को ऊँचाई दी है। बार और बेंच के मध्य सहयोग एवं आपसी सम्मान ने न्याय की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्य न्यायाधीश ने छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि “जनता का विश्वास ही इस न्यायालय की सबसे बड़ी शक्ति और प्रेरणा है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय न्याय, निष्ठा और सेवा का यह दीप आने वाली पीढ़ियों तक प्रज्वलित रखे।”
कार्यक्रम को न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल एवं न्यायमूर्ति संजय एस. अग्रवाल द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय धमतरी एवं व्यवहार न्यायालय कुरूद में नव-निर्मित अधिवक्ता भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया एवं समापन निदेशक, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्तागण, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, रजिस्ट्री के अधिकारीगण, न्यायिक अकादमी एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारीगण, तथा उच्च न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने अतिथि गृह निर्माण कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण











