छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज का 47 वां वार्षिक केन्द्रीय अधिवेशन सम्पन्न
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर:- छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज का 47वां वार्षिक केन्द्रीय अधिवेशन ‘‘पुरखा के सुरता’’ कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के आॅडिटोरियम हाल में आयोजित किया गया था। आयोजन के सम्बंध में समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अजय दानी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे पुरखों द्वारा दिए दान के संरक्षण के लिए आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना है।
समाज के आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एक समय में हमारे पुरखों ने रायपुर शहर में 13 हजार एकड़ से भी अधिक जगह दान में दी। जहां पर आज मठ, मंदिर, तालाब, अस्पताल आदि बने हुए है, लेकिन इनका सही तरह से सरंक्षण नहीं हो पा रहा। इसके संरक्षण के लिए राज्य सरकार से मांग करने यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि दाऊ कल्याण के नाम से राज्य अलंकरण की मांग की समाज के लोग करेंगे। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में छग खनिज विकास निमग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल गर्ग, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुनील सन्नी अग्रवाल सहित अन्य नेतागण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं निदेशक दाऊ विट्ठल अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेवी दाऊ रमेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, केन्द्रीय अध्यक्ष अजय दानी, केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, सचिव जयप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाशानंद अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सीके अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, निलेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज में दान की महान परंपरा
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष अजय दानी एवं उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज में दान की महान परंपरा है। सिर्फ रायपुर के पूर्व दिशा से प्रारंभ करें तो इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल ने 1728 एकड़ भूमि कृषि अनुसंधान विकास व कृषि शिक्षा विकास के लिए प्रदान की। नगर मध्य देवीलॉन के बाजू व सामने स्थित नवनिर्मित राम मंदिर से लेकर तेलीबांधा तालाब तक की लगभग 400 एकड़ भूमि दाऊ दीनानाथ अग्रवाल ने दान किया। डी. के. एस. अस्पताल के बारे में प्रदेश के सभी लोग परिचित है। यह दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल के दान से निर्मित है। परंतु बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने पिता विसेशर नाथ के नाम से टीवी अस्पताल हेतु टाटीबंध में 65 एकड़ जमीन दी थी जिसमें आज एम्स बना है। श्री अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में 100 से अधिक धर्मशाला, तालाब, मठ, मंदिर, चिकित्सालय, शैक्षणिक संस्थान जिसमे पुरानी बस्ती स्थित महाराज बांध तालाब, जैतु साथ मठ, नागरी दास मंदिर, महासमुंद में बम्हनी मंदिर प्रसिद्ध सिरपुर मंदिर प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, पुरानी वस्ती स्थित सेन महाविद्यालय छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के दान की राशि वा भूमि पर निर्मित है। हमें यह बताते हुए भी गर्व हो रहा है पूर्वजों की दान की परंपरा को वर्तमान छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज आगे बढ़ा रहा है। कोरोना काल में हमने लगभग 99 टन सब्जी निःशुल्क वितरित की। हमारा सौभाग्य है कि रायपुर में भूखे लोगों को भोजन कराने वाले लगभग 90 प्रतिशत समाजसेवी संस्थाओं को हम लगातार 45 दिनों तक मुफ्त सब्जी उपलब्ध कराते रहें। वर्तमान में समाज द्वारा एक एंबुलेंस व एक मोक्षअंजली शव वाहन भी संचालित किया जा रहा है।