गले में चना फंसने से 16 महीने के बच्चे की मौत, परिवार में छाया मातम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गले में चना फंसने से 16 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। सुबह खेलते समय बच्चे ने चना निगल लिया, जो उसकी सांस की नली में फंस गया। लगातार रोने पर परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन जब तक डॉक्टर उसके गले से चना निकाल पाते, उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा पाली निवासी शिवांश पोर्ते (16 महीने) के माता-पिता रतनपुर के खाल्हेपारा स्थित एक फार्म हाउस में काम करते हैं। मंगलवार सुबह खेलते समय शिवांश ने चना निगल लिया, जो उसकी सांस की नली में फंस गया। जिससे बच्चा तड़पने लगा। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चे को तुरंत रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद शिवांश को मृत घोषित कर दिया।
मासूम बच्चे की असामयिक मौत से परिवार में मातम छा गया। इस दर्दनाक हादसे से हर कोई दुखी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना ने एक बार फिर अभिभावकों को सतर्क किया है कि छोटे बच्चों को चना, मूंगफली या अन्य सख्त दानेदार चीजें अकेले खाने के लिए न दें। ऐसी खाद्य सामग्री बच्चे के गले में आसानी से फंस सकती है, जिससे दम घुटने का खतरा बढ़ जाता है और जानलेवा साबित हो सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
https://cgprayagnews.com/child-dies-after-a-gram-got-stuck-in-his-throat/