मुख्यमंत्री ने जारी की किसानों को अंतर की राशि, पैसे पाकर खिले किसानों के चेहरे, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कृषक उन्नति योजना खरीफ के तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानो को 13 हजार 320 करोड़ रूपये आदान सहायता राशि का किसानों के बैंक खाते में जारी किया । इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह वर्चुअली  शामिल हुए । कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल और सांसद मोहन मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या मे किसान शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज वह शुभ दिन है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के बैंक खातों में 13 हजार 320 करोड़ रुपए की आदान सहायता राशि का अंतरण किया जा रहा है। राज्य मे 151 जगहों पर यह कार्यक्रम हुआ।

READ MORE NEWS : प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की जारी ( पूरी खबर पढ़ने क्लिक करे )

तेन्दूपत्ता संग्रहण की खरीदी बढ़े हुए दर पर होगी

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में 24 लाख 75 हजार से अधिक किसानों के खातों में राशि भेजी जा रही है। इनमें से 24 लाख 72 हजार से अधिक वे किसान हैं जिन्होंने इस साल धान बेचा था। इन्हें 13 हजार 289 करोड़ रुपए की अंतर की राशि दी जा रही है। इसी तरह 02 हजार 829 धान बीज उत्पादक किसानों को भी बीज निगम के माध्यम से अंतर राशि, 31 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा रहा है। मोदी जी ने वनवासी भाइयों से वादा किया था कि तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए कर देंगे। आज से ही इस योजना की भी शुरूआत हो जाएगी।

बता दे कि सरकारी आकड़ों के हिसाब से इस साल प्रदेश में 145 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है, जो पिछली सरकार द्वारा की गई खरीदी से 37 लाख मीटरिक टन अधिक है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

कृषक उन्नति योजना : कल किसानों के खाते में आएगी अंतर की राशि, इन किसानों को मिलेगा फायदा

Related Articles

Back to top button