CM साय की पहली कैबिनेट मीटिंग थोड़ी देर मे होगी शुरू, जानिए किन विषयों पर होगी चर्चा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने शपथ लेने के साथ ही काम शुरू कर दिया है। साय सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग मंत्रालय में थोड़ी देर में शुरू होने वाली है । बैठक में पिछला धान बोनस देने के साथ साथ गरीबों को घर देने का फैसला हो सकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री नियुक्त होते ही साय ने भी यही बात कही थी।
कल मंत्रालय पहुंचकर की थी पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री श्री साय मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री सहित वरिष्ठजनों और हजारों की संख्या में प्रदेश से आए लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने प्रदेशवासियों और सभी मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि नई सरकार की प्रथम केबिनेट की बैठक 14 दिसम्बर को आयोजित होगी। इसके बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और सचिवों के साथ परिचयात्मक बैठक होगी, साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रालय में विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद आज प्रथम दिवस काम-काज शुरू किया।
प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के साथ मुख्य सचिव और सभी सचिव मौजूद रहेंगे। भाजपा द्वारा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की गारंटी और मेनिफेस्टो जारी किया गया था। अब इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, साथ ही इसे किस तरह से लागू करेंगे, उस पर भी चर्चा होगी।
इन योजनाओ पर चर्चा
पहली कैबिनेट मीटिंग मे PSC घोटाले की जांच के आदेश हो सकते हैं साथ ही 16 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की मंजूरी , दो साल के बकाया बोनस भुगतान का प्रस्ताव , चालू खरीदी सीजन में 3100 रुपए में 21 क्विंटल धान खरीदी लागू करने पर चर्चा हो सकती है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ