कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर दोबारा मिटिंग: 14 विधायक और 2 मंत्री डेंजर जोन में, इन नामों पर लगेगी मुहर!

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कांग्रेस में प्रत्याशी चयन (candidate selection) को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री निवास (CM residence) में दोबारा बैठक रखी गई। जिसमें प्रत्याशी चयन (candidate selection) के लिए पैनल तैयार करने को लेकर पार्टी नेताओं के बीच देर रात तक चर्चा चलती रही। बैठक में फैसला लिया गया है कि मंत्रियों के टिकट नहीं काटे जाएंगे। हालांकि, सूत्रों के अनुसार दो मंत्रियों को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, जबकि 14 विधायकों के टिकट भी खतरे में हैं।

सीएम हाऊस में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के बीच चर्चा हुई। इस दौरान बस्तर और बिलासपुर संभाग की सीटों को लेकर पैनल तैयार करने की प्रक्रिया देर रात तक चली। जानकारी के अनुसार बैठक में विशेष तौर पर कांकेर, जगदलपुर, नारायणपुर, बिल्हा, तखतपुर और सरगुजा संभाग के सामरी की सीटों में प्रत्याशी सेलेक्सन को लेकर चर्चा की गई।

14 विधायक और 2 मंत्री डेंजर जोन में

बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) की बैठक में कई जगहों से सिंगल नामों का पैनल था, लेकिन दिल्ली की सर्वे रिपोर्ट और यहां की रिपोर्ट में काफी अंतर पाया गया। कहा जा रहा है कि 14 ऐसे विधायक जिनकी सर्वे रिपोर्ट खराब आई है, उनमें से कुछ के नामों के सिंगल पैनल ही थे। वहीं जिन दो मंत्रियों की टिकट काटने की बात सामने आ रही थी, उन्हें दूसरे सीटों में मैनेज करने की कवायद भी चल रही है।

स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) के अध्यक्ष अजय माकन ने वरिष्ठ नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि तैयार किए जा रहे नए पैनल के साथ किसी भी सीट में सिर्फ सत्ता-संगठन की गोपनीय रिपोर्ट और स्थानीय स्तर पर मिले फीडबैक को ही मद्देनजर रखा जाएगा।

संभावित कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

नगरी-सिहावा में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्री के हाथों हुआ लोकार्पण

Related Articles

Back to top button