सांसद निधि से सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों को 15 लाख रुपये की मिली प्रशासकीय स्वीकृति, गरियाबंद जिले के इन गांवों में होगा निर्माण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उईके ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत दो सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों के लिए कुल 15 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद रूपकुमारी चौधरी द्वारा वर्ष 2025-26 हेतु अनुशंसित कार्यों में ग्राम पंचायत हरदी एवं ग्राम पंचायत कुटेना के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सम्मिलित हैं।

इसके तहत तहसील छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपये तथा तहसील छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटेना में आश्रम कुटेना के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। दोनों कार्यों की तकनीकी स्वीकृति ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग छुरा द्वारा प्रदान की गई है तथा क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में जनपद पंचायत छुरा को नियुक्त किया गया है।

स्वीकृति आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्य स्थल पर सूचना पटल स्थापित किया जाए, कार्य की प्रगति की मासिक जानकारी अनिवार्य रूप से भेजी जाए तथा स्वीकृत कार्य छह माह की अवधि में पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही कार्य पूर्ण होने के पश्चात उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ्स की प्रतियां कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएँगी। यह प्रशासकीय स्वीकृति सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की मार्गदर्शिका की कंडिका 32 के तहत जारी की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर गरियाबंद कलेक्टर ने ली बैठक, जिले में 10 संकुलों में होंगी प्रतियोगिताएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button