समर क्लास में विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मिल रहा नया आयाम, हो रहा गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पी. एम. श्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा में 1 मई से समर क्लास का आयोजन बड़े ही उत्साह और ऊर्जा के साथ प्रारंभ हुआ है। विद्यालय की प्राचार्य फ़ाख़रा खानम दानी के कुशल नेतृत्व में यह समर कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रभावशाली पहल बनकर उभर रहा है।

हर दिन विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजित गतिविधियों में मीडिया, गणित, विज्ञान, फिजिक्स, योग, कुकिंग और अन्य शैक्षणिक व सहशैक्षणिक विषयों में विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा ज्ञानवर्धन किया जा रहा है।

कबाड़ से जुगाड़

सोमा शर्मा द्वारा ड्रॉइंग, पेंटिंग और मीडिया से संबंधित अन्य गतिविधियां (जैसे फोटोग्राफी करना वीडियो ग्राफी करना इत्यादि) से बच्चों को रुबरु करवा रहीं है। तोसराम ध्रुव एवं कु. प्रगति बरेठ द्वारा गणित की मूलभूत जानकारी दी जा रही है। वहीं विज्ञान विषय को रोचक बनाने के लिए ज्योति बाला एवं काजल चंद्राकर विद्यार्थियों को विज्ञान की अवधारणाएं सरलता से समझाईं और साथ ही “कबाड़ से जुगाड़” जैसी रचनात्मक गतिविधि के माध्यम से उनकी सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ावा दिया।

फिजिक्स की जटिलताओं को सरलता से समझाने का कार्य प्रियंका शर्मा ने किया। रेणुका यादव द्वारा संचालित कुकिंग क्लास ने बच्चों को पाक-कला से परिचित कराया। दिन की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसमें श्रीमती आरती तिवारी ने योगाभ्यास के लाभ बताए। इस सत्र में विद्यालय के पी.टी.आई. श्री देवांगन एवं प्राचार्य श्रीमती दानी स्वयं भी सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भूमिका साहू द्वारा “हमारे शरीर के अंग और कोशिकाएँ” विषय पर सरल और रोचक जानकारी दी गई। हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी शिक्षकगण समर क्लास के दौरान निरंतर उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। विद्यालय में यह समर क्लास निरंतर जारी है और प्राचार्य महोदया के प्रेरणादायक नेतृत्व में यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों की गर्मी की छुट्टियों को सार्थक बना रहा है, बल्कि उनके कौशल, ज्ञान और रचनात्मकता को भी निखर रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

पीएमश्री शास. हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय नवापारा के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण, विभिन्न स्थलों की जुटाई जानकारियाँ

Related Articles

Back to top button