DIS कलाकृति 3.0 : दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों की कला, विज्ञान और डांस प्रतिभा ने जीता सभी का दिल, ये रहे विनर

कलाकृति 3.0 कार्यक्रम बच्चों क़े अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का काम करती हैं - प्रगति दावड़ा मिरानी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्थानीय दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल व सीआईटी कॉलेज ऑफ ग्रुप अभनपुर के तत्वाधान में शुक्रवार और शनिवार को दो दिवसीय कलाकृति 3.0 आर्ट व साइंस महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। दो दिन चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने कला, विज्ञान, रंगोली, डांस सहित कई कार्यक्रमों में अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया। बच्चों की कला प्रतिभा ने सभी का दिल जीत लिया। समापन समारोह में विजेता स्कूल और बच्चों का मोमेंटो व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान किया गया।

पहले दिन शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में आयोजित आनंद मेला (Fun Fair), विज्ञान प्रदर्शनी और बड़ा व्यापार कार्यक्रम ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। तीनों आयोजनों के संयुक्त मंच पर बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा, युवाओं का उत्साह और स्थानीय व्यापारियों की भागीदारी देखने को मिली।

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने नवीन चालित मॉडल और प्रायोगिक प्रस्तुतियों से ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं आनंद मेला में झूले, खेल और तरह–तरह के फूड स्टॉल ने बच्चों व अभिभावकों को खूब लुभाया।

 

बड़ा व्यापार के तहत स्थानीय उत्पादों और हस्तनिर्मित वस्तुओं की बिक्री ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बनाया। कार्यक्रम स्थल दिनभर उत्साह, उमंग और रचनात्मक गतिविधियों से गुलजार रहा। साथ ही मेले में फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप, आई चेकअप और डेंटल चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया था। 

बच्चों ने मन मोह लिया

दूसरे दिन समापन समारोह क़े मुख्य अतिथि दावड़ा यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रीति दावड़ा, दावड़ा ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी व दावड़ा यूनिवर्सिटी के सीईओ चिन्मय दावड़ा थे। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण क़े साथ हुई।

द्वितीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे विभिन्न स्कूल से पहुंचे बच्चों ने आजा नच ले प्रतियोगिता (डांस) , रंगोली व स्वाद संसार क़े तहत विभिन्न प्रकार क़े शानदार डिश तैयार की थी। जिसे अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रकृति, हिप हॉप, पंथी, छत्तीसगढ़ी सहित अन्य गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित अतिथियों सहित पालको द्वारा खूब सराहा गया। इसके साथ ही बॉलीवुड थीम पर भी जूनियर विंग क़े बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी और सबका मन मोह लिया।

ये स्कूल बने विनर 

उक्त आयोजन में प्रथम स्थान दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर ने प्राप्त करते हुए 10000 रूपये की बड़ी राशि अपने नाम किया। द्वितीय ईनाम 7 हजार रूपये छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल रायपुर को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान क़े रूप में 5 हजार की राशि एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल पटेवा को प्राप्त हुआ। 3000 की राशि जूनियर स्कूल अवार्ड दावड़ा इंटरनेशनल अभनपुर ने अपने नाम किया। 

साथ ही आयोजक संस्था की ओर से विज्ञान, गणित, कंप्यूटर, समाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, गीत, संगीत आदि में भी प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को रैंक क़े आधार पर मोमेंटो व सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।

दावड़ा यूनिवर्सिटी की चांसलर प्रीति दावड़ा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दावड़ा यूनिवर्सिटी की चांसलर प्रीति दावड़ा ने कहा कि कलाकृति 3.0 एक आयोजन ही नहीं बल्कि वह जरिया हैं जहाँ हम अपने प्रतिभा को जानकार बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करते हैं। यहाँ हारने वाले बच्चे निराश ना हो, क्योंकि अगर हम जीतेंगे नहीं तो सीखेंगे जरूर। उन्होंने कहाकि आने वाले वर्षो मे स्कूली विद्यार्थियों क़े अलावा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों क़े लिए भी उनके हिसाब से आयोजन करेंगे। उन्होंने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए हमेशा प्रयत्नशील रहने और जीवन मे कुछ अच्छा करने की बात कही। 

कोशिश करने वालो की हार नही होती

दावड़ा यूनिवर्सिटी के सीईओ चिन्मय दावड़ा

दावड़ा यूनिवर्सिटी के सीईओ चिन्मय दावड़ा ने बच्चों में उत्साह भरते हुए कहा कि अगर आपमे विश्वास है तो कोई आपको पीछे नही कर सकता। जो भी काम करें इमानदारी से करें तभी आप आगे बढ़ सकते है। थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिस और प्रेक्टिकल बहुत जरूरी है।  आप एक ही लक्ष्य लेकर चले, तभी सफलता हाथ लगेगी और असफलता से कभी घबराना नही। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता – “कोशिश करने वालो की हार नही होती” से बच्चों में आत्मविश्वास जगाकर अपना सम्बोधन समाप्त किया।  

दावड़ा ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी

दावड़ा ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहाकि कलाकृति 3.0 पुनः एक बार वह शानदार प्लेटफॉर्म साबित हुआ जहाँ स्कूली बच्चे ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए, अपना जौहर दिखाया। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से ही बच्चे अपनी प्रतिभा निखार सकते है। कार्यक्रम में सहयोग के लिए उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डीआईएस अभनपुर क़े प्राचार्य दिवेश सिन्हा ने किया, साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों व प्रतिभागी स्कूल व इंचार्ज शिक्षक शिक्षिकाओं का ह्रदय से आभार जताया। उक्त आयोजन में सेजेस अभनपुर, माना, सेजेस हरिहर नवापारा, राजिम, एकडमिक हाइट पटेवा, सीपीएस माना, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप क़े विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया। 

वही आयोजन को सफल बनाने मे दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप से जुड़े मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सौरभ सेन्ट्रा, सेंटर हेड राजेश्वरी रात्रे, श्रीमती कविता शर्मा, प्राचार्य लेखराज साहू, दिवेश सिन्हा, प्रशांत दीप, डॉली सिन्हा, यास्मीन खान, एडमिन विकास सिंह राजपूत, कोऑर्डिनेटर पूर्णिमा साहू, संजना दुग्गड़, पुष्पांजलि, बीएड विभाग क़े एचओडी ज्योति ओहता सहित संस्था क़े शिक्षको व अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

VIDEO

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

ABVP अभनपुर ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया स्त्री शक्ति दिवस, छात्रों ने दिखाया उत्साह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन