कल्कि अवतार, शिव तांडव व कृष्ण रासलीला की प्रस्तुति से मन्त्रमुग्ध हुए पालक, पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित
दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल पटेवा में वार्षिकोत्सव का आयोजन संपन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र के दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल पटेवा में सोमवार को वार्षिकोत्सव अनहद ज्ञान का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमे स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव रचना एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाश दावड़ा व दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल व सीआईटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी थी।

नर्सरी से 12 वीं तक संचालित अंग्रेजी माध्यम के इस विद्यालय में बच्चों द्वारा विद्यालय द्वारा दिए गए अनहद ज्ञान के थीम पर अलग अलग चक्र के हिसाब से डांस प्रस्तुतिया दी जिसे पालको द्वारा खूब सराहा गया। कल्कि अवतार, कृष्ण रासलीला, सोशल मीडिया अवेयरनेस, ऑपरेशन सिन्दूर, शिव तांडव, बॉलीवुड, प्रकृति, पृथ्वी, कराते, योग आदि से जुड़े प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट संस्था के प्राचार्य यास्मीन खान ने प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर गत वर्ष अपनी कक्षा में पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मैडल पहनाकर व प्रशस्ति प्रदान कर सराहा गया।
सपने जरूर देखिए

सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाश दावड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “सपने देखिए और बच्चों को भी सपना देखने के लिए प्रेरित कीजिए, क्योंकि जब तक सपने नहीं देखेंगे तब तक सफलता संभव नहीं।” उन्होंने बताया कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को हर स्तर पर सहयोग देने का लक्ष्य रखती है, ताकि स्थानीय कलाकार और प्रतिभाएँ भी नेशनल स्तर तक पहुँच सकें।
ट्यूशन फीस फ्री करने की योजना
उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्था की पाँच इकाइयों में लगभग 7,000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जहाँ B.Ed, Law सहित कई कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। संस्था में लगातार अध्ययनरत छात्रों के लिए कॉलेज में 50% शुल्क छूट, 90% से अधिक अंक लाने वाले और स्पोर्ट्स या कला में नेशनल स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के लिए ट्यूशन फीस जल्द फ्री करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है, साथ ही संस्था में अध्ययनरत छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी जल्द शुरू की जाएगी। अंत में उन्होंने संस्था पर विश्वास जताने के लिए सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी ने कहाकि आज के दौर में अच्छा विद्यालय का चयन भी महत्वपूर्ण होता हैं, उन्होंने दावड़ा ग्रुप ऑफ़ स्कूल की विशेषता बताते हुए आज के परिवेश के हिसाब से डी आई एस संस्था को परफेक्ट बताया और सभी को दावड़ा ग्रुप ऑफ़ स्कूल से जुड़ने की अपील की। उन्होंने बच्चों की बुनियादी शिक्षा के आगे भी और अच्छी पहल करने की बात कही।
संस्था की सेंटर हेड कविता शर्मा ने उपस्थित पालको का आभार जताते हुए हमेशा उनके भरोसे पर खरे उतरने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सेंटर हेड कविता शर्मा, प्राचार्य यास्मीन खान, कोऑर्डिनेटर देवेंद्र साहू, एडमिन विकास सिंह राजपूत, दिनेश कंसारी सहित समस्त शैक्षणिक स्टॉफ का सरहानीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम दावड़ा स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, दर्शकों का मोह लिया मन











