हरेली त्यौहार के दूसरे दिन इस हालत में मिला युवक शव, गांव में फैली सनसनी, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– छुरा क्षेत्र में हरेली तिहार के दूसरे दिन एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, छुरा क्षेत्र के ग्राम कनसिंधी में 19 वर्षीय दुलेश्वर जगत पिता दुलार सिंह जगत ने 25-26 जुलाई की दरमियानी रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुलेश्वर को फंदे से लटका देख उसके भाई कोमात जगत ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम के सरपंच भोजराज नागेश और कोटवार गोवर्धन घृतलहरे भी मौके पर पहुंच गए।
शराब का आदी था मृतक
पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक दुलेश्वर शराब पीने का आदी था और अक्सर मानसिक रूप से परेशान रहता था। मृतक तीन भाइयों में मझला था। उसकी शादी नहीं हुई थी। बताया गया कि हरेली पर्व के दिन घर में बरहा पार्टी का भी आयोजन था। लेकिन युवक की मौत से पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। परिजनों ने किसी भी तरह के संदेह से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd