तालाब में मिली युवक की लाश: हफ्तेभर से था लापता, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) धमतरी:- धमतरी जिले के मकई तालाब में एक अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकाला। युवक की गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है। लाश करीब 48 से 72 घंटे पुराना है। आशंका है कि हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया होगा। बस्ती के किनारे हुई हत्या से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को धमतरी के मकई तालाब में लाश मिलने की सूचना मिली। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ देर बाद कोतवाली टीआई व डीएसपी शेरसिंह बंदे, साइबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे सहित अन्य पुलिस अफसर, जवान घटना स्थल आए। स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से निकाला गया। लाश करीब 48 से 72 घंटे पुराना होने से खूब दुर्गंध उठ रही थी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की। शाम करीब 7 बजे मृतक का पहचान क्रांति चतुर्वेदी के रूप में हुई है। वह हफ्तेभर से घर से लापता था।
युवक की हत्या कर फेंका शव
वहीं डीएसपी शेरसिंह बंदे ने कहा कि मकेश्वर वार्ड के मकई तालाब में साल्हेवारपारा निवासी कांति चतुर्वेदी 35 साल की शव मिली। शव 2 से 3 दिन पुराना है। लाश सड़ चुकी है। धारदार हथियार से गले रेतकर हत्या की आशंका है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। साइबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे ने कहा कि साइबर टीम घटना की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी का कोई सुराग लग सके।