नवापारा ब्रेकिंग: मंदिर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा के गायत्री मंदिर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंदिर ट्रस्ट ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह नवापारा के वार्ड क्रमांक 20 में स्थित गायत्री मंदिर में ऊपर वाले हॉल के बाहर एक अधेड़ व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान भुनू राम साहू के रूप में हुई है, जो शीतला पारा नवापारा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक रोज सुबह मंदिर आता था। आज सुबह भी वह मंदिर आया था। पहले तो वह मंदिर परिसर में घुमता रहा जब मंदिर सुनसान हो गया तब उसने अचानक सुबह 11.30 बजे नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया। फांसी लगाने की जानकारी जैसे ही मंदिर समिति को लगी, उन्होंने मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
गायत्री मंदिर परिसर में फांसी लगाने की खबर नगर में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्यवाही कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवापारा सीएचसी भेज दिया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। मृतक भुनू पिछले 3 माह से बीमारी के चलते परेशान था।
विवाद की बात भी आई सामने
इधर वार्ड के कुछ लोगों ने बताया कि एक दिन पहले सोमवार की रात भुनू का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि बीमारी और पारिवारिक विवाद की परेशानी के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों का बयान लिया जा रहा है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शीतला तालाब के पास पेड़ से लटकता मिला शव