अभनपुर ब्रेकिंगः खदान में मिला युवक का शव, हत्या के बाद बोरे में बंद कर लाश ठिकाने लगाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक का शव बोरे में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला रायपुर जिले के राखी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री स्थित पुराने पत्थर खदान में ग्रामीणों ने एक युवक का शव बोरे में बंद तैरता हुआ देखा। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही नवा रायपुर सीएसपी कर्ण उइके, राखी थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में युवक कायाबांधा का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर फेंक दिया गया होगा। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव को यहां कौन और कैसे लेकर लाया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान की जा रही है
थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम बेंद्री में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया है। पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd