सड़क किनारे मिला युवक का शव, दुर्गा पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने निकला था, दूसरे दिन मिला शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि वह रात को एक दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने निकला था। दूसरे दिन उसका शव गांव से आठ किलोमीटर दूर सड़क पर मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई। घटना कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, पटना नगर पंचायत के परसापारा निवासी राहुल यादव (32) बुधवार रात खाना खाने के बाद दुर्गा पूजा पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने घर से निकला था। वह रात भर वापस नहीं लौटा। उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सुबह परिजनों को पता चला कि राहुल का शव पटना से लगभग आठ किलोमीटर दूर कुडेली के पास सड़क पर पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई। मृतक के चेहरे, सीने और पीठ पर चोट के निशान पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने का संदेह है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि राहुल को बाइक सवार दो युवक ले गए थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि उसे ले जाने वाले बाइक सवारों की पहचान की जा सके। पुलिस परिजनों और कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नदी में तैरता मिला युवक का शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस, गुरुवार से था लापता