एक ही फंदे से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक और युवती का शव एक ही फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोंडागांव जिले के उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलमेर इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम आलमेर में एक प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी लगा ली। मृतक युवक का नाम संतलाल और युवती का नाम कांति बताया जा रहा है। सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव पेड़ से लटके देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उरंदाबेड़ा पुलिस और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि दोनों सोमवार शाम से कहीं चले गए थे। परिजनों ने आस-पास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह दोनों घर से थोड़ी दूर एक पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े की लाश, सुसाइड से पहले शादी करने की आशंका, जानिए पूरा मामला