फंदे पर लटके मिला छात्र का शव, पास में मिला खाली बीयर की बोतल और चाकू, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 7वीं कक्षा के छात्र की फंदे पर लटकी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर खाली बीयर की बोतल, पानी पाउच और चाकू भी बरामद किया है। घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामला कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर निवासी रामचंद्र श्रीवास का 14 वर्षीय पुत्र अनुराग श्रीवास 7वीं कक्षा में अध्ययनरत था। गुरुवार की शाम करीब 7 बजे वह घर से शौच करने की बात कहकर निकला था। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजन ने आसपास व परिचितों के यहां पतासाजी लेकिन उसका पता नहीं चला। चिंतित परिजन ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी। वहीं सोशल मीडिया में सूचना वायरल की।
घटनास्थल के पास मिला बीयर की बोतल और चाकू
पुलिस व परिजन अनुराग की पतासाजी में जुटे थे। इसी बीच शुक्रवार की सुबह बस्ती से थोड़ी दूर नाला के पास अनुराग का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को शव के पास खाली बीयर की बोतलें, पानी पाउच और एक चाकू मिलने से परिजन मामला संदिग्ध मान रहे हैं। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके से सबूत इकट्ठा की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने कही ये बात, जांच में जुटी पुलिस