महासमुंद: सेल्फी लेना युवक को पड़ा भारी, झरने से गिरकर मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) महासमुंद:- जिले में में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। सरायपाली से 30 किमी दूर शिशुपाल पर्वत में इन दिनों घोड़ाधार जलप्रपात के रूप में करीब 1100 फीट नीचे गिरता है। बारिश के दिनों में यहाँ पर्यटकों की भीड़ होती है। शिशुपाल पर्वत में पिकनिक मनाने गए कंचनपुर निवासी इंद्रसेन पटेल पहाड़ के उपर झरने के किनारे सेल्फी लेने गया, जहां उसका पैर पानी में फिसल गया और 1 हजार मीटर चट्टानों से टकराते हुए निचे गिरा जहां युवक कि दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को बलौदा पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायपाली भेज दिया है।
आपको बता दें कि इस झरने में फिसलने के कारण अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है, किन्तु पर्यटक अब तक इससे कोई सबब नहीं ले रहें है, वहां आने जाने वालों को ग्रामीणों द्वारा बकायदा समझाइश दी जाती है कि कोई झरने के करीब न जाएं किन्तु कुछ पर्यटकों द्वारा इसको नजर अंदाज किया जाता है जो अप्रिय घटना का कारण बनता है।
Virul Video
आपको बता दें कि बरसात का मौसम लगते ही नदी नाले उफान पर होते है। वहीं जलप्रपात का नजारा भी विहंगम हो जाता है। इसी मनमोहन और विहंगद दृश्य को हर कोई अपने कैमरे में कैद करता चाहता है। अगर युवाओं की बात करें तो ऐसे जगहों पर सेल्फी को लेकर इस कदर दीवानगी देखी जा रही है कि इसके लिए वे जान जोखिम में डालने से जरा भी डर नहीं रहे हैं। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि यह वीडियो कहां की है और कब की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
देखे वीडियो :-