“सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करने हेतु आज रायपुर टाउन हॉल में “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन, गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय सहयोग तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने, वाकपटुता को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक बनाना रहा।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि यातयात नियम का पालन अवश्य करें यह आपकी सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन, उप संचालक शिक्षा संभाग पुष्पा किस्पोट्टा, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, डीपीओ डॉ. कामिनी बावनकर, डीएमसी विश्वरंजन मिश्रा, एपीसी पूनम तिवारी, नोडल अधिकारी उल्लास कार्यक्रम लोकेश कुमार वर्मा एवं अलंकार परिहार, यातायात मुख्यालय प्रभारी टिकेलाल भोई तथा संदीप शर्मा उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में जनशिक्षण संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी गायत्री श्रीवास्तव, प्राचार्य नीलिमा शर्मा एवं नेहरू युवा केंद्र के निदेशक अर्पित तिवारी शामिल रहे।

राज्य साक्षरता मिशन के इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों व ग्रामीण समुदाय को सड़क सुरक्षा नियमों जैसे हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, तेज रफ्तार से बचाव, मोबाइल पर बातचीत एवं नशे की हालत में वाहन न चलाना इत्यादि के महत्व से अवगत कराना है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रोजेक्ट “अनुभव”: निगम आयुक्त विश्वदीप ने ली भारतीय अर्थव्यवस्था पर बच्चों की क्लास, साझा किया अनुभव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button