गरियाबंद जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके ने छत्तीसगढ़ शासन सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-दो द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैलेण्डर वर्ष 2026 में गरियाबंद जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।
जारी आदेश के तहत 18 सितम्बर 2026 दिन शुक्रवार को नवाखाई त्यौहार के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी तरह 19 अक्टूबर 2026 दिन सोमवार को दशहरा (महाअष्टमी) तथा 09 नवम्बर 2026 दिन सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के अवसर पर गरियाबंद जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषालय एवं उप कोषालय तथा बैंकों के लिए लागू नहीं होगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम कुंभ में गूंजेगी शहनाई, 6 फरवरी को 200 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, यहाँ करें आवेदन











