चिटफंड कंपनियों में फंसे रुपए को वापस दिलाने की मांग, सीएम से मिले छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ, सौंपा ज्ञापन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चिटफंड कंपनियों में फंसे रुपए को वापस लौटाने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंद कुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल के साथ अन्य पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में करीब 100 से अधिक चिटफंड कंपनियों में जनता के करोड़ों रुपए फंसे हैं। कंपनी से रुपए को वापस दिलाए जाएं।
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों को एवं महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को पैसा देने का कार्य किया है। उसी तर्ज में चिटफंड कंपनियों में फंसे निवेशकों के पैसों को को भी वापसी की गारंटी के साथ लौटाया जाए। बताया गया कि प्रदेशभर में 1 लाख 5 हजार अभिकर्ता व 20 लाख निवेशक परिवार जुड़े हैं। 2015 से निवेशकों के रुपयों को वापस दिलाने की मांग की जा रही है। इससे पहले रमन सिंह सरकार और फिर भूपेश सरकार से निवेदन कर चुके हैं। अब पुनः विष्णुदेव साय की सरकार से मांग की है। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेशक-अभिकर्ता को राहत मिलने का आश्वासन दिया है।
बैठक में लिए गए ये निर्णय
संघ ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंद कुमार निषाद ने संगठन को और मजबूत करने के लिए रायपुर के महादेव घाट में बैठक आयोजित कर संगठन को मजबूत करने की बात कही। सभी पदाधिकारियों से कहा कि प्रदेश एवं जिला संगठन का कार्यकाल पांच साल पूर्ण हो चुके है। सभी जिला में संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने एवं नए पदाधिकारी सभी को साथ लेकर नियमावली के तहत पुनः जिला संगठन का चुनाव किया जाए। सभी जिला चुनाव के बाद प्रदेश संगठन पदाधिकारी का भी चुनाव संपन्न किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में सरकार के पास संगठन मजबूती के साथ अपनी मांगे रख सकें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
अब इस चिटफंड कम्पनी के निवेशकों को जल्द लौटाई जाएगी राशि , मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश