बजरंग निवास के दरबार में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे दर्शन के लिए, सावन माह में सालासर समिति के तत्वाधान में हो रहा आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के तर्री रोड स्थित बजरंग निवास में प्रतिवर्ष सावन माह में लगने वाले दरबार में रोज भक्तों की भीड़ बढ़ते जा रही है। जहां प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड, बालाजी भजन, हनुमान चालीसा, शिवाष्टक, संछिप्त रामायण, राम राम जाप के साथ ही आरती का आयोजन किया जा रहा है। नगर सहित अंचल के लोग यहाँ दर्शन और भक्ति का आनंद ले रहे है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजू बजरंगलाल काबरा ने बताया कि सालासर समिति के तत्वाधान में यह 11 वां वर्ष है, यहां पर भोलेनाथ, रामदरबार एवं सालासर बालाजी का नित्य पुष्पों से श्रृंगार किया जाता है। सालासर हनुमान चालीसा समिति के सदस्य रोज नई माला बनाने एवं दरबार को मनमोहक रूप से सजाने का कार्य करते है।
इसके साथ ही सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के द्वारा प्रतिदिन शाम 5 बजकर 45 मिनट से सुन्दरकाण्ड, बालाजी भजन, हनुमान चालीसा, शिवाष्टक, संछिप्त रामायण, राम राम जाप के साथ ही आरती की जा रही है। कार्यक्रम में नगर एवं आसपास अंचल सहित आरंग, परखन्दा, मेघा, पूना महाराष्ट्र, रायपुर के भक्तगण दर्शन के लिए पहुंचे है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश सर्व जन की मंगलकामना है। आयोजको ने सभी भक्तों से अपील करते हुवे कहा कि आप भी सहपरिवार, इष्टमित्रों के साथ पधारकर भगवान भूतनाथ के इस पवित्र श्रावण माह में दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd